undefined

मुजफ्फरनगर......महिला के साथ हुई लुट का पुलिस ने 24 घंटे मे किया खुलासा, आरोपी पति-पत्नि गिरफ्तार

दोनो पति-पत्नी शौक पूरे करने के लिए बाजार में आने वाली अकेली महिला देखकर घात लगाकर पर्स व मोबाईल छीन कर भाग जाते थे।

मुजफ्फरनगर......महिला के साथ हुई लुट का पुलिस ने 24 घंटे मे किया खुलासा, आरोपी पति-पत्नि गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। शातिर चोर/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधकारी नगर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्ददेव मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त पर्स/मोबाईल लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को काली नदी पुल शामली रोड से गिरफ्तार किया गया।



बता दे कि 07.08.2022 को थाना कोतवाली नगर पर वादिया द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार 02 बदमाशो द्वारा वादिया का पर्स (जिसमें 01 मोबाईल व 2200/- रुपये थे) छीन लेने की घटना कारित की गयी है। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। जिसके बाद थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम ने कार्यावाही करते हुए दो अभियुक्तगणो दीपक राणा उर्फ राजा पुत्र ऋषिपाल राणा निवासी ग्राम खान्जापुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर और प्रवीन पत्नी दीपक राणा उर्फ राजा निवासी उपरोक्त को काली नदी के पुल से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 01 पर्श जिसमें 1000/- रुपये नकद व 01 मोबाईल (लूट के अभियोग से सम्बन्धित), 01 मोबाईल वीवो कम्पनी का (लूटा हुआ) बरामद किया है।


प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्ददेव मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग पति-पत्नी हैं तथा अपने शौक पूरे करने के लिए बाजार में आने वाली अकेली महिला देखकर घात लगाकर पर्स व मोबाईल छीन कर भाग जाते थे। यदि कोई विरोध करता तो उसे चाकू से डरा धमका देते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।








Next Story