undefined

जीवन में अनुशासन लाता है एनसीसीः मंत्री कपिल देव

वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर काॅलेज नई मण्डी में मना एनसीसी दिवस, मंत्री कपिल देव ने छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना की।

जीवन में अनुशासन लाता है एनसीसीः मंत्री कपिल देव
X

मुजफ्फरनगर। वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर काॅलेज नई मण्डी परिसर में शनिवार को एनसीसी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया।

आज नई मण्डी स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कालेज में 26वीं यूपी गल्र्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए एक लघु नाटिका का सुन्दर मंचन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि एनसीसी द्वारा युवाओं को अनुशासित बनाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही छात्र जीवन से ही एनसीसी से जुड़कर युवा वर्ग स्वास्थ्य के प्रति भी गंभीर बन रहा है। देश का युवा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होने के साथ ही अनुशासित होगा तो देश भी शक्तिशाली बनेगा। उन्होंने छात्राओं के कार्यक्रम की भी सराहना की। इस अवसर पर भाजपा नेता कुशपुरी ने एनसीसी स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. राजेश कुमारी ने एनसीसी की छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अनुशासित जीवन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का निर्देशन लैफ्टिनेंट बबीता राणा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

Next Story