undefined

नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

कावड़ और कानून व्यवस्था को बताया पहली प्राथमिकता

नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत  जायसवाल ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण
X

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कार्यभार ग्रहण करते ही जनपद मे निकलने वाली कावड यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान नवांगतुक एसएसपी ने कहा कि कावड़ और कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता रहेगी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे इसके लिए आज पदभार ग्रहण करते ही नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी कांवड़ आदि मौजूद रहे ।





स्थलीय निरीक्षण के दौरान शिव चौक, रुडकी रोड, रामपुर तिराहा, सिसौना कट , बझेडी अंडरपास, मदिना चौक आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा सड़क, शिविरों के संचालन, यातायात/रुट डायवर्जन , शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए चिन्हित स्थान आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।






एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा संवेदनशील स्थानों पर निरंतर गश्त करने तथा सामप्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, मुख्य मार्गों/चौराहों पर CCTV व ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, पुलिस मित्रों से आपसी समन्वय स्थापित करने, श्रद्धालुओं की मदद के लिए PRV पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा.निर्देशों से अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया।


Next Story