undefined

एमजी पब्लिक स्कूल में अफसरों ने की 'हक की बात'

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अफसरों ने बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरुक करने का काम किया।

एमजी पब्लिक स्कूल में अफसरों ने की हक की बात
X

मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत आज एमजी पब्लिक स्कूल में अफसरों ने बालिकाओं और शिक्षिकाओं के साथ महिला अधिकार को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान और हेल्पलाइन को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अफसरों ने बालिकाओं के साथ उनके अधिकार की बात की।


मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को मिशन शक्ति के अन्तर्गत 'हक की बात-जिलाधिकारी के साथ' श्रृंखला का तृतीय कार्यक्रम एमजी पब्लिक स्कूल, सरकूलर रोड पर किया गया। यह कार्यक्रम एमजी पब्लिक स्कूल में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। पूर्व में यह कार्यक्रम 25 नवम्बर, 2020 एवं 03 दिसम्बर, 2020 को जिला पंचायत सभागार, कलेक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया था।


कार्यक्रम में अतिथि विशेषज्ञ के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, सुश्री स्मृति त्यागी कैरियर काउंसलर, श्रीमती बीना शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड उपस्थित रहे। अतिथियों का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर एमजी पब्लिक स्कूल के निदेशक जी.बी. पाण्डे एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बुके भेंटकर स्वागत किया। इसके साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गये।


कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न, जैसे शिक्षा, सुरक्षा, यौन हिंसा, छेडछाड, घरेलू हिंसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं इत्यादि मुद्दों पर पूछे गये, जिनको कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञांे एवं अधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर निराकरण एवं उचित जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को किसी प्रकार की हिंसा से बचाव हेतु तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु उचित जानकारी प्रदान की गयी।

एमजी पब्लिक स्कूल के निदेशक जीबी पाण्डेय, प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग व शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी, सचिन कुमार आंकडा विशलेषक इत्यादि द्वारा कार्यक्रम के संचालन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

Next Story