undefined

संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
X

मुजफ्फरनगर। संविधान दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. उदित राज के आह्नान पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

परिसंघ के जिलाध्यक्ष राधेश पप्पू के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा और सरकार एवं न्याय पालिकाओं पर अनुसूचित जाति व पिछडी जातियों के खिलाफ आरक्षण विरोधी निर्णयों को लेकर रोष जताया। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा निजीकरण के नाम पर आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने निजीकरण में भी आरक्षण लागू करने की मांग की। इसके अलावा सभी राज्यों में सरकार द्वारा पदोन्नति में आरक्षण लागू करने, ईवीएम द्वारा चुनाव कराये जाने पर प्रतिबंध लगाने, किसानों के गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान कराने, सरकार द्वारा आरक्षण व्यवस्था से छेडछाड़ और आरक्षण विरोधी निर्णयों पर रोक लगाने की मांग की गयी हैं। प्रदर्शन में मुख्य रूप से राधेश पप्पू, डा. विनोद कुमार, सुखबीर सिंह, जोगेन्द्र, राजू मालिया, बृजेन्द्र आदि शामिल रहे।

Next Story