undefined

मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर मना पीएम मोदी का बर्थ-डे

संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति ने विश्वकर्मा जयंती मनाने के साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिवस पर मिठाईयां बांटी और ढोल बजाकर खुशी जताई।

मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर मना पीएम मोदी का बर्थ-डे
X

मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एव सदस्यो द्वारा नगर की हृदय स्थली शिव चौक पर निर्माण व सृजन के प्रतीक, शिल्पकला में सर्वाेच्च तथा सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाने के साथ ही यहां पर पीएम नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिवस मनाकर लड्डू बांटे।

व्यापारियों ने विश्वकर्मा जयंती और पीएम मोदी का जन्मदिवस मनाया। इस दौरान समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की गई। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 72वे जन्मदिवस पर बधाई देते हुए मिष्ठान का वितरण किया गया। संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों मे देश में ऐसे-ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुएँ हैं जो न भूतों न भविष्यति की कहावत को चरितार्थ करते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे सत्पुरुष का नेतृत्व मिलना राष्ट्र के नागरिकों के लिए बहुत गौरव का विषय है, मोदी जी ने देश की राजनीति और सोच को नया आयाम दिया है और आज हमारे देश ने सर्वांगीण खुशहाली को सुनिश्चित करने के प्रयास के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है।

आज संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे पखवाड़े को संकल्पित रूप में शिव चौक पर मिठाई बांटकर व ढोल बजा कर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर सरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक राकेश त्यागी, सरदार बलविंद्र सिंह, पवन वर्मा, जयवीर सिंह, सुनील ग्रोवर, हरिओम शर्मा, रवि शर्मा, रमन शर्मा, सुखवीर सिंह, रोहित शर्मा, विक्की चावला, सुभाष मित्तल, सतपाल सिंह मान, तरुण मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, मो सलीम, राजेन्द्र अरोरा, जयेंद्र प्रकाश, भूरा कुरैशी, जमीर अहमद, हरिओम शर्मा, बृजकुवर, पवन सनपेडिया, वसी खेरी, ज्ञानी गुरबचन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Next Story