undefined

शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की रथयात्रा निकाली

वार्षिक महोत्सव में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रतिभाग, प्रथम चैबीस मानस्तम्भ निर्माण को मिली गति

शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की रथयात्रा निकाली
X

मुजफ्फरनगर। शहर के नई मण्डी के मुनीम कालौनी स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर का वार्षिक रथयात्रा महोत्सव आज धूमधाम से पूर्ण आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर परिसर से भगवान श्री जी की भव्य रथयात्रा निकाली गयी। इसमें सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। भक्त श्री जी के भजनों और बैंडबाजों की धार्मिक धुन पर नाचते गाते और श्री जी तथा मुनिराज की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तिमय नजर आये। इसके साथ ही मंदिर परिसर में भारत के प्रथम चैबीसी मानस्तम्भ के निर्माण कार्य के प्रति भी जैन समाज के लोगों में भारी आस्था नजर आये और इस निर्माण कार्य को गति मिली।

मुनीम कालौनी के श्री दिगम्बर जैन पंचायत मन्दिर में रविवार को वार्षिक महोत्सव जैन मुनि संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महामुनिराज के मंगल आशीर्वाद से प्रारम्भ हुआ। आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी मुनिराज और श्री 108 शिव भूषण जी मुनिराज के सानिध्य में रथयात्रा महोत्सव भव्य रूप से आयोजित हुआ। समारोह गौरव के रूप में धर्मपरायण डाॅ. चन्द्र कुमार जैन रहे, जबकि मुख्य अतिथि हर्षवर्धन जैन कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वागत अध्यक्ष प्रवीण जैन व राजेश जैन ने सभी अतिथियों और धर्मपरायण भक्तों की भीड़ का कार्यक्रम में स्वागत किया।


कार्यक्रम में अजय जैन, शुभम जैन, कियांश जैन, दीपक जैन, उत्कर्ष जैन द्वारा धर्म ध्वजारोहण किया गया। संजय जैन और )षभ जैन ने चित्र अनावरण कर मुनिराज का आशीर्वाद लिया। सतीश चंद जैन और सुमन जैन ने मंच उद्घाटन की औचारिकता को पूर्ण किया तो संजय जैन व हर्षित जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। अतिथियों को माला, पगडी और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। रथ के पात्रों का चयन बोली के माध्यम से किया गया। इसके साथ ही मुनिराज के सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कालौनी की पावन धरा पर निर्मित कराये जा रहे भारत के प्रथम चैबीसी मानस्तम्भ के भव्य निर्माण के लिए जैन समाज के धर्मपरायण लोगों ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया। दोपहर बाद मन्दिर परिसर से भव्य रथयात्रा प्रारम्भ हुई, जिसमें कई बैंडबाजे और श्री जी का स्वर्ण रथ भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहा। नई मण्डी में विभिन्न मार्गों पर इस रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मन्दिर परिसर में पहुंचकर रथयात्रा समाप्त हुई।

इस दौरान मुख्य रूप से डा. जयकुमार जैन, हंस कुमार जैन, राजेश जेन, संजय जैन, सुभाष जैन, राजेश जैन रेनबो विहार, मनमोहन जैन, पंकज जैन, मनोज जैन एलजी, सत्यपाल जैन, अरूण जैन, संजीव जैन, डाॅ. बसंत जैन, डाॅ. सुमित जैन, राजन जैन, अरूणा जैन, मोतीराम जैन, राजेन्द्र जैन, अरूण जैन नोएडा, शैला जैन, सुरेश चन्द जैन, चन्द्रमोहन जैन, जवाहर लाल जैन, रवि जैन, अशोक जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जैन, महामंत्री जितेन्द्र जैन टोनी, कोषाध्यक्ष अखलेश जैन एडवोकेट ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन ने किया।

Next Story