undefined

मुजफ्फरनगर में पकड़ी 10 लाख की अवैध शराब, दो तस्कर दबोचे

इस अवैध शराब को तस्करी करके हरियाणा राज्य से बिहार राज्य ले जाया जा रहा था।

मुजफ्फरनगर में पकड़ी 10 लाख की अवैध शराब, दो तस्कर दबोचे
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव के अपराध उन्मूलन अभियान की कड़ी में नई मण्डी पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान 10 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ने के साथ ही दो शराब तस्करों को दबोच लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 02 शराब तस्कर अभियुक्तों को 10 लाख रुपये की कीमत की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। नई मण्डी पुलिस की टीम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। इसी बीच एक कैंटर को पुलिस कर्मियों ने रोका गया। इस कैंटर में पतंजलि कम्पनी के बिस्कुल के कार्टून भरे हुए थे। अभियुक्तों द्वारा कैंटर में भरे पतंजलि बिस्किट के कार्टूनों के बीच में ही यह अवैध शराब छिपाकर लाई जा रही थी। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि इस अवैध शराब को तस्करी करके हरियाणा राज्य से बिहार राज्य ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर अभियुक्तों के नाम मरगूब पुत्र बुन्दु हसन निवासी ग्राम निराना थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर तथा सलमान पुत्र आलम निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर हैं। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा लाये जा रहे कैंटर से 140 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब- हरियाणा मार्का बरामद की गयी है, इस शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। इसके अलावा एक कैंटर ट्रक और पतंजलि बिस्किट के कुल 765 कार्टून भी पुलिस ने बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि इनके विरु( दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Next Story