undefined

चेयरपर्सन को मिली दुखद खबर, रुक गया अभियान

चेयरपर्सन को मिली दुखद खबर, रुक गया अभियान
X

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार से प्रारम्भ हुए पालिका के विशेष सफाई अभियान का शुभारम्भ करने के साथ ही चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए पैदल ही उनके साथ साथ चलती रही, लेकिन इसी बीच एक दुखद खबर मिलने पर उन्होंने आज यह अभियान बीच में रोक दिया। इस अभियान में पहले दिन 75 सफाई मित्रों के अतिरिक्त 7 वार्डों के सफाई नायक एवं 7 कूड़ा गाड़ियां मौजूद रही।

जिला चिकित्सालय के सामने से लेकर आनंदपुरी पेट्रोल पंप के सामने तक की नाले एवं सड़क की पूरी तरह से सफाई कराई गई तथा सफाई के तुरंत बाद सफाई मित्रों के द्वारा कूड़ा वाहनों में कूड़े का निस्तारण किया गया। साथ ही डिवाइडर पर लगे पौधों में उग रही घास की भी निलाई एवं कटाई कराई गई। यह अभियान आगे बढ़ ही रहा था कि सफाई कर्मी नेता मदनलाल एवं कुल्लन देवी अन्य कर्मचारियों के साथ वहां पर पहुंचे और बताया कि आज संविदा सफाई कर्मचारी विजय कुमार पुत्र किशन का आकस्मिक निधन हो गया है। इस दुखद समाचार पर चेयरपर्सन ने सफाई अभियान रोक दिया गया। इन नेताओं ने पालिका के इस अभियान की सराहना की। इसके बाद आनंदपुरी स्थित मार्डन पेट्रोल पंप पर चेयरपर्सन की मौजूदगी में दिवंगत सफाई कर्मी के प्रति शोक संवेदना प्रकट करने क लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। चेयरपर्सन ने अधिकारियों एवं समस्त सफाई मित्रों के कार्य की सराहना करते हुए कहां गया की आज विशेष सफाई अभियान को समाप्त किया जाता है तथा शनिवार से अभियान यहीं से प्रारंभ होगा।

Next Story