undefined

सूजडू चौकी प्रभारी कोरोना पाजिटिव, अस्थाई जेल में मिले 34 केस

सूजडू चौकी प्रभारी कोरोना पाजिटिव, अस्थाई जेल में मिले 34 केस
X

मुजफ्फरनगर। सोमवार को कोरोना संक्रमण जनपद में और भी भयावह स्थिति लेकर आया। 337 रिपोर्ट में से 116 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इनमें शहर की पाॅश कालौनियों के निवासी भी शामिल हैं तो वहीं गांव देहात के निवासी भी कोरोना से पीड़ित हुए हैं। आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अफसर भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाया गया है। जबकि कवाल में बनी अस्थाई जेल को तो मानो कोरोना वायरस ने अपना स्थाई अड्डा ही बना लिया हो। यहां पर आज भी 34 पाजिटिव केस मिले हैं। जबकि शहर की वीवीआईपी कालौनी के साथ ही पाॅश इलाकों में कई उद्यमियों के परिवार में भी कोरोना ने दस्तक देना बन्द नहीं किया है।

सूत्रों के अनुसार सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट में 116 लोगों को पाजिटिव पाया गया है। जनपद में इसके साथ ही कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1101 हो गयी है। अब तक जनपद में 3363 कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं। आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार सिविल लाइन थाना के अन्तर्गत सूजडू चुंगी पर स्थित गेटवे औद्योगिक पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज तोमर कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। उनकी तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया तो आज वह पाजिटिव पाये गये। इसके साथ ही सूजड़ू चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों में भी हलचल नजर आयी। इसके साथ ही आज जनपद में 116 जो पाजिटिव केस सामने आये हैं, उनमें सा. सिविल लाइन-1, कच्ची सड़क-1, मीनाक्षीपुरम-1, इन्द्रा कालोनी-1, ब्रह्मपुरी-1, सिविल लाइन-1, थाना सिविल लाइन-1, वकील रोड-1, जानसठ रोड-1, एसबीआई कचहरी-1, गांधी कालोनी-2, नई मंडी -3, अग्रसेन विहार-3, संतोष विहार-1, कृष्णापुरी-1, पुलिस लाइन-1, गंगा विहार-1, गांधी नगर-1, अलमासपुर-3, शांतिनगर-2, गांधी नगर-2, मोरना-1, रोकड़ा-2, जौली-1, भोपा-1, जानसठ-1, कवाल जेल-34, भीलड़ी-1, टिकौला-5, मकसूराबाद -1, मालँडी-1, पीएचसी मीरांपुर-1, खतौली-3, खेड़ी दूधाहेड़ी-2, बरनाला-1, बुढ़ाना-1, पछैला-1, मिडकली-1, नगर पंचायत बुढ़ाना-4, थाना चरथावल-3, सलेमपुर-1, पुरबालियान-3, एमएमएच स्टाफ-1, मीका विहार-3, केडिया वाटिका-1, पारसनाथ-1, रामपुरी-5, चरण सिंह कालोनी-1, लद्दावाला -1, साउथ सिविल लाइन-1, जनकपुरी-1, पोस्ट आफिस-1

Next Story