undefined

साइकिल सवार को कार ने कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम

बुढ़ाना के भैसाना में हुआ हादसा, भाजपा नेत्री ग्रामीणों के साथ सड़क पर धरने पर बैठी, मांगा मुआवजा

साइकिल सवार को कार ने कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम
X

मुजफ्फरनगर। अपने घर से दवाई लेने के लिए साइकिल पर सवार होकर निकला एक युवक तेजी गति कार की भेंट चढ़ गया। युवक को कार चालक ने भीषण टक्कर मार दी और कार से कुचले जाने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद यहां पर जुटे ग्रामीणों ने कार को मौके पर पकड़ लिया और हादसे को लेकर हंगामा करते हुए यहां पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने मामले को संभालने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने भाजपा नेत्री के साथ सड़क पर धरना शुरू करते हुए 50 लाख मुआवजा की मांग की।

प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को बुढ़ाना थाना क्षेत्र में तेज गति से आ रहे कार चालक ने दवाई लेने जा रहे साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से युवक की मोके पर मौत हो जाने के कारण ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया, उन्होंने मौके पर एकत्र होकर हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। इसके साथ ही लोगों ने भागदौड़ करते हुए कार चालक को भी पकड़ लिया और मोके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार को हिरासत में ले लिया। घटना से क्षुब्ध रालोद नेत्री अनुपमा चौधरी ने मृतक परिवार की आर्थिक सहायता के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर मौके पर ही ग्रामीणों के साथ धरना शुरू कर दिया और सड़क यातायात जाम कर दिया गया। हंगामा बढने पर बुढ़ाना कोतवाल इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने मुआवजा का ऐलान होने तक जाम खोलने से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हबीबपुर गांव निवासी एक युवक आज दवाई लेने के लिए साइकिल पर सवार होकर जा रहा था, जब वह क्षेत्र के भैंसाना गांव पर पहुंचा तो यहां पर वैगनआर कार संख्या यूपी19एल 1429 चला रहे चालक ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

Next Story