undefined

कोरोना टीकाकरण में शासन ने किया ये महत्वपूर्ण बदलाव

कोविडशील्ड की दूसरी डोज अब 28 दिन बाद नहीं डेढ़ से दो माह के बीच में लगेगी। कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद ही लगेगी। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के लिए आज से शुरू हुआ विशेष अभियान। अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन कराएं।

कोरोना टीकाकरण में शासन ने किया ये महत्वपूर्ण बदलाव
X

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत जिन व्यक्तियों ने कोविडशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई है उन्हें दूसरी डोज अब 28 दिन बाद नहीं लगाई जाएगी क्योंकि नवीन शासनादेश के अनुसार कोविडशील्ड लगवाने वाले व्यक्तियों को अब डेढ़ से दो माह के मध्य दूसरे डोज लगाई जाएगी, जिसके लिए नवीन कैलेंडर जारी कर दिया गया।


उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को कोवैक्सीन प्रथम डोज लगी है उन्हें दूसरी डोज पूर्व से निर्धारित 28 दिन बाद ही लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जनपद के समस्त 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना टीका करण अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य कराएं यह टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है।

Next Story