पटेलनगर में वार्ड 33 प्रत्याशी सीमा जैन को ढोल की थाप पर समर्थन
पूर्व सभासद विकल्प जैन का लोगों ने किया भव्य स्वागत, कहा-इस बार भी सीमा का कोई विकल्प नहीं
नयन जागृति संवाददाता
मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव को लेकर लगातार प्रत्याशियों के द्वारा डोर टू डोर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं लगातार जनता भी अपने मनपसंद प्रत्याशियों का स्वागत कर उन्हें समर्थन दे रहे हैं। उसी को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 की निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन को भी लगातार क्षेत्र के लोगों का जन समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को सीमा जैन के पति पूर्व सभासद विकल्प जैन का पटेल नगर के रहने वाले लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया और ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें क्षेत्र में भ्रमण कराया गया, जहां पर लोगों ने कहा कि विकल्प जैन एक ऐसा सभासद है जिनके द्वारा अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराए गए हैं। इस बार उनका वार्ड बड़ा हो गया है और फिर विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन सभासद बनने जा रही है, क्योंकि पिछले सभासद के द्वारा उनके क्षेत्र में किसी भी तरह का कार्य नहीं कराया गया गंदगी, लाइट एवं जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है लेकिन उन्हें विश्वास है कि सीमा जैन के सभासद बनते ही विकल्प जैन पूरे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कराने में कामयाब होंगे। विकल्प जैन के द्वारा डोर टू डोर पहुंचकर पटेल नगर, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर काॅलेज के पास वाली गली सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से अपनी पत्नी सीमा जैन के समर्थन में वोट मांगे और उन्हें विश्वास दिलाया कि जीत के बाद उनके क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कराए जाएंगे जहां पर लोगों ने विकल्प जैन को अपना समर्थन देते हुए आशीर्वाद भी दिया और कहा कि उनकी जीत पक्की है, क्योंकि उनके लिए सीमा जैन के सामने कोई दूसरा विकल्प वो नहीं मानते हैं। विकल्प जैन के साथ लगातार अनिल ऐरन, अमित भारद्वाज, ब्रिजेश मित्तल, गौरव चैधरी एडवोकेट, मनीष अग्रवाल श्याम परिवार, राकेश मित्तल, गौरव गोयल, मन्नू पंडित जी , नीरज अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, लक्ष्य भाटिया , राकेश बंसल, मनमोहन मुधडॉ, कर्नल नीरज अग्रवाल, अंकित गोयल, विक्की भाटिया, संदीप मामा, नितिन जैन, रवि गुज्जर, विपिन जैन, गोपाल ड्राई क्लीनर, गोविंद शर्मा, विकास भारद्वाज, विकास पाटिल, मदन लाल, नरेश गुर्जर, शकर सिंह भोला, दीपक चैधरी, विनय राणा, गोल्डी राठी, राजीव चरथावल वाले, विशाल गुप्ता, अभिषेक चीनी वाले, राजीव तायल, देविंद्र भगतजी, समाजसेवी मनीष चैधरी, राधे पंडित जी सहित सेंकड़ों वार्डवासी मौजूद रहे। इससे पूर्व कल पटेल नगर स्थित श्रीआदर्श रामलीला भवन सेवा समिति में महिला जैन मिलन के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जैन समाज की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या जैन एवं संचालन संगीता जैन सुषमा जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सीमा गोस्वामी का वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के द्वारा तिलक कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी जैन समाज की महिलाओं के द्वारा णमोकार मंत्र का पाठ किया गया और महिलाओं के द्वारा अनेकों गेम खेले गए जैसे तंबोला सरप्राइस गेम खेले गए। सभी महिला जैन मिलन की पदाधिकारियों ने कहा कि सीमा जैन उनके संगठन से जुड़ी हुई हंै जिसमें उन्होंने कहा कि वह वार्ड 33 से सभासद के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी भी हंै इसलिए हम सभी महिला जैन मिलन की महिलाएं अपनी प्रत्याशी सीमा जैन को जीत दिलाने के लिए रात दिन एक कर देंगी। कार्यक्रम आयोजक सीमा जैन, पिंकी जैन, महिला जैन मिलन की अध्यक्षा वीरांगना सुषमा जैन, मंत्री वीरांगना संगीता जैन, कोषाध्यक्ष वीरांगना बबीता जैन, त्रिशला जैन, सविता जैन, संगीता जैन, नूतन जैन, कुमारी दर्शी जैन, रेखा जैन, पूनम जैन, पिंकी जैन, रीना जैन, विद्या जैन, पायल जैन, लक्ष्मी जैन, उर्मिला जैन, अंजू जैन, शालिनी जैन, रीमा जैन, पारुल जैन, अल्पना जैन, मनीष जैन सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।