undefined

गांव रामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल का स्वागत

ग्रामीणों ने राज्यमंत्री कपिल देव, विधायक प्रमोद उटवाल और ब्लॉक प्रमुख सदर पति अमित चौधरी को भी कार्यक्रम में किया सम्मानित।

गांव रामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल का स्वागत
X

मुजफ्फरनगर। राज्य सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल और विधायक प्रमोद उटवाल के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने समारोह आयोजित कर सम्मानित किया।


पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव रामपुर में सर्वसमाज द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें पूरे गांव के लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग के हितों को लेकर बिना भेदभाव के काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव गरीब और किसान कल्याण के लिए कई सराहनीय निर्णय लेकर धरातल पर काम करके दिखाया है।


अपराधियों को लेकर की गयी कार्यवाही की वक्ताओं ने प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, स्वतन्त्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद ऊटवाल, सदर ब्लॉक प्रमुख पति अमित चौधरी का ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वागत करते हुए सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान विनोद शर्मा, नरेंद्र कुमार, अशोक धीमान, कमल त्यागी, सत्यप्रकाश शर्मा, विजेंद्र त्यागी, महावीर शर्मा, ओमदत्त प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।


दूसरी ओर जानसठ ब्लाक के सभागार में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित आजादी का 75वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में आयोजकों ने उनको स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों के द्वारा अनेक शिक्षाप्रद सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया।

Next Story