undefined

दिल्ली में पैट्रोल अब 80 के पार पहुंचा, 47 दिन बाद बढ़ी कीमत

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य रविवार को 14 पैसे बढ़कर 80.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया

दिल्ली में पैट्रोल अब 80 के पार पहुंचा, 47 दिन बाद बढ़ी कीमत
X

नई दिल्ली। पैट्रोल और डीजल के दामों में भारी वृद्धि को लेकर लोगों के रोष का सामना कर रही केन्द्र सरकार ने 15 अगस्त को फिर से देश की जनता को पैट्रोल कीमतों में वृद्धि के साथ जश्ने आजादी का नये अंदाज में गिफ्ट दिया है। यह मूल्य वृद्धि 15 अगस्त की रात्रि से लागू कर दी गयी है। हालांकि यह वृद्धि करीब डेढ़ माह बाद हुई है, लेकिन इसके बाद राजधानी में पैट्रोल की कीमत प्रति लीटर 80 के पार पहुंच गयी है। जबकि मुम्बई में सर्वाधिक 87 रुपये से अधिक दाम पैट्रोल के हो चुके हैं। वहीं डीजल के दामों में स्थिरता कायम रही।

प्राप्त समाचार के अनुसार पेट्रोल के दाम लगातार 47 दिन अपरिवर्तित रहने के बाद रविवार को इसमें वृद्धि हुई जबकि डीजल की कीमत लगातार 16वें दिन स्थिर रही। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य रविवार को 14 पैसे बढ़कर 80.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया जो स्थिर रहा जो 26 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी इसकी कीमत 12-12 पैसे बढ़कर क्रमशरू 82.17 रुपये, 87.31 रुपये और 83.75 रुपये प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल के दाम इस साल 29 जून के बाद पहली बार बढ़े हैं। डीजल की कीमत दिल्ली में 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। कोलकाता में इसका मूल्य 77.06 रुपये पर, चेन्नई में 78.86 रुपये पर और मुंबई में 80.11 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर स्थिर रहा।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही-

महानगर-----------पेट्रोल-----------------डीजल

दिल्ली------------80.54(14 पैसे)-------73.56(स्थिर)

कोलकाता---------82.17(12 पैसे)-------77.06(स्थिर)

मुंबई-------------87.31(12 पैसे)-------80.11(स्थिर)

चेन्नई------------83.75(12 पैसे)-------78.86(स्थिर)

Next Story