undefined

बढ रहा है खतरा, कोरोना से मौत के मामले में भारत पहुंचा चौथे स्थान पर

आज भारत में 597 मौतों के बाद विश्व भर में चौथे स्थान पहुंच गया है। विश्व में मौते के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर हैं, जहां अब तक 1,64,531 हैं,

बढ रहा है खतरा, कोरोना से मौत के मामले में भारत पहुंचा चौथे स्थान पर
X

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वहीं इससे मारने वालों की संख्या भी लगातार बढ रही है।

आज भारत में 597 मौतों के बाद विश्व भर में चौथे स्थान पहुंच गया है। विश्व में मौते के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर हैं, जहां अब तक 1,64,531 हैं, दूसरे नम्बर पर ब्राजील है जहां पर 1,01,752, तीसरे स्थान पर मेक्सिको जहां पर 53, 929 मौते हुई हैं और भारत में 46,785 मौते हुई है अब भारत चैथे स्थान पर पहुंच गया है। देर रात आंकडों के अनुसार यूनाईटेड किंगडोड में 46,611 मौत के साथ तीसरे नम्बर पर है। भारत में सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र देश में मौत के मामले में पहले स्थान पर है जहां पर 18306 मौतें हुई है। इसके बाद तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है जहां पर 5278 मौत हुई है। तीसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पर 4153 मौते हुई है। इन राज्य के अलावा कर्नाटक में 3511, गुजरात 2713, आंध्रप्रदेश 2296, उत्तर प्रदेश 2230, पश्चिम बंगाल में 2203 और मध्यप्रदेश में 1048 मौतें हुई हैं। अन्य राज्य जहां पर 500 से अधिक मौते हुई उनमें राजस्थान 821, पंजाब में 675, तेलंगाना 654 शामिल हैं।

Next Story