अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में चमका मुजफ्फरनगर, विजय वर्मा बने चैम्पियन
डबल्स में हासिल की रोमांचक जीत, सिंगल में सेमिफाइनल में पराजित होकर भी अपने खेल से दिल जीत गये विजय
X
Dilsad Malik12 Feb 2021 11:22 AM GMT
करनाल। हरियाणा राज्य में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर के विजय वर्मा ने फाइनल जीतकर शहर का नाम रोशन किया इसमें विजय वर्मा एवं अवनीश रस्तोगी की टीम ने टीकम सिंह एवं सत्येंद्र पवार की जोड़ी को 6-3, 7-5 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा सभी दर्शकों ने इस मैच में बहुत मजा लिया दूसरी तरफ विजय वर्मा अपना सिंगल्स का सेमीफाइनल सात 5-4,6-4,6-4 से हार गए उनका यह मैच आईटीएफ जूनियर खेल चुके वासु गगनदीप से था और यह मैच लगभग 3.25 घंटे तक चला जो कि एक मैराथन मैच था।
Next Story