undefined

हमारी टीम भारत नहीं जाएगी, पाक के खेल मंत्री की फिर से गीदड़ भभकी

हमारी टीम भारत नहीं जाएगी, पाक के खेल मंत्री की फिर से गीदड़ भभकी
X

नईदिल्ली। पिछले कुछ महीनों से एशिया कप और वर्ल्ड कप के वेन्यू को लेकर पाकिस्तान की नौटंकी जारी है। हालांकि, पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल और फिर आईसीसी, दोनों के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्तान के विरोध के बावजूद एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। सिर्फ पाकिस्तान की टीम अपने चार मैच अपने देश में खेलेगी। बाकी के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं, एशिया कप में भारत के पाकिस्तान की यात्रा न करने के फैसले के बाद अब पीसीबी और उनकी सरकार की ओर से लगातार गीदड़भभकियां आ रही हैं। वह विश्व कप में भारत की यात्रा नहीं करने की धमकी दे रहे हैं। पहले रमीज राजा, फिर नजम सेठी और अब पाकिस्तान के खेल मंत्री ने भारत न आने की धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर बीसीसीआई एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग करता रहेगा तो हम भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे। एक इंग्लिश न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा- यह मेरी निजी राय है। चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ;पीसीबीद्ध मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, यदि भारत अपने एशिया कप मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में अपने विश्व कप मैचों के लिए भी यही मांग करेंगे। मजारी का यह बयान तब आया है जब शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीम को भारत भेजने के फैसले से पहले हर तरह के निरीक्षण के लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित की थी। मजारी ने कहा- समिति की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और मैं उन 11 मंत्रियों में से हूं जो इसका हिस्सा हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें पीएम को देंगे, जो पीसीबी के संरक्षक प्रमुख भी हैं। प्रधानमंत्री अंतिम निर्णय लेंगे। मंत्री ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए बेतुके आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर भारत की अनिच्छा उन्हें परेशान करती है। मजारी ने कहा, ष्भारत खेल को राजनीति में लाता है। मुझे समझ नहीं आता कि भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम यहां क्यों नहीं भेजना चाहती। कुछ समय पहले भारत की एक बेसबाल टीम खेलने के लिए इस्लामाबाद आई थी। वहां ब्रिज टीम भी थी और उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा की। वहां लगभग 60 से ज्यादा लोग थे। मैं कार्यक्रम का मुख्य अतिथि था। वे यहां जीते और चले गए। पाकिस्तान की फुटबाल, हाकी और शतरंज टीमें भी भारत की यात्रा करती हैं। मजारी का यह बयान इसलिए भी बेतुका है क्योंकि उनके देश पर आतंक को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। सिर्फ भारत नहीं कई देशों ने उन पर यह आरोप लगाया है।

Next Story