undefined

मुजफ्फरनगर में सभासद पत्नी की मौत को लेकर सीएमओ के खिलाफ खुला मोर्चा

नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के वार्ड 12 से सभासद एवं भाजपा नेता नरेश चंद्र मित्तल की पत्नी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन होने पर सभासदों ने इसके लिए सीएमओ को जिम्मेदार ठहराया है

मुजफ्फरनगर में सभासद पत्नी की मौत को लेकर सीएमओ के खिलाफ खुला मोर्चा
X

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं पहले एक सभासद की पत्नी की जांच कराने में बरती गई लापरवाही को लेकर सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगों में रोष देखने को मिला वही आप नगर पालिका परिषद के एक सभासद की पत्नी की कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने के बाद सीएमओ के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चाबंदी होती नजर आ रही है

नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के वार्ड 12 के सभासद नरेश चंद्र मित्तल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते थे पिछले दिनों उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई बीते दिन उनकी पत्नी का इस संक्रमण के चलते निधन हो गया है इसमें धन से सभासदों में दहशत के साथ गुस्सा भी है भाजपा के वार्ड 17 के सभासद राजीव शर्मा ने इसके लिए सीधे तौर पर सीएमओ डॉक्टर प्रवीन चोपड़ा को जिम्मेदार ठहराते हुए पूरा मोर्चा खोल दिया है वह रात से ही सभासदों को सीएमओ के खिलाफ एक्शन लेने के लिए एकजुट कर रहे हैं राजीव शर्मा ने सीएमओ के खिलाफ एकजुटता के साथ प्रदर्शन करते हुए सभासद नरेश चंद्र मित्तल की पत्नी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है सभासद इसके लिए डीएम एसएसपी और कोतवाली में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं इस प्रदर्शन को मजबूत बनाने के लिए सभासदों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अभियान छेड़ रखा है इस अभियान में नगर पालिका परिषद का पूरा बोर्ड एक मंच पर खड़ा नजर आ रहा है सभी ने एक स्वर में सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा की कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती जा रही गंभीर लापरवाही पर रोष प्रकट किया है.

Next Story