अवैध असलहा सहित दो आरोपी गिरफ्तार
शामली। जनपद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान अवैध असलहा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सी ओ कैराना जितेंद्र सिंह ओ कोतवाल प्रेमवीर सिंह राणा के नेतृत्व में कैराना पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किए। गिरफ्तार अभियुक्तगण बैशर पुत्र इकराम निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जिला शामली जिसके कब्जे से एक तमंचा देशी 315 बोर व 2 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर किए गए हैं जबकि राशिद पुत्र जहूर हसन निवासी मौहल्ला बिसातियान थाना कैराना हाल निवासी निरंकारी सतसंग भवन के पीछे शामली रोड थाना कैराना जिला शामली है जिसके कब्जे से एक तमंचा देशी 315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए। अभियुक्तगणो को दिनांक 21.09.2020 को समय 23.50 रात्रि बजे निरंकारी सतसंग आश्रम के पास करीब 25-35 कदम की दूरी पर गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे कोतवाली पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम बैशर पुत्र इकराम पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम राशिद पुत्र जहूर हसन उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को जेल भेजा गया ।