undefined

पुलिस ने पकड़े दो शराब तस्कर

पुलिस ने पकड़े दो शराब तस्कर
X

शामली। अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो तस्कर जनपद पुलिस के हाथ लगे हैं पुलिस ने इनको चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

कैराना,सी ओ कैराना जितेंद्र सिंह के निकट प्रर्यवेक्षण व श्री प्रेमवीर सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक थाना कैराना के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 रमेश चन्द फोर्स के साथ गोगवान गंव के नजदीक गश्त कर रहे थे।तभी उनको दो व्यक्ति संदिग्ध सामान ले जाते दिखाई दिए।पुलिस द्वारा उनको रोकने पर उन दोनों लोगो ने भागने का प्रयास किया।किन्तु पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पर उनके पास से 20 लीटर कच्ची शराब खाम व 5 लीटर रेक्टीफाइड बरामद हुई। अभियुक्तगणो को दिनांक 22.09.2020 को समय 11.50 बजे ग्राम गोगवान रजवाहा पटरी पर थाना कैराना जिला शामली से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे कोतवाली मेंधारा 60 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि0 बनाम अरशद उर्फ कल्लू पुत्र शब्बीरा उपरोक्त व मु0अ0स0 395/20 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि0 बनाम दिलशाद उर्फ सादा पुत्र भूरा उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को जेल भेजा गया।

Next Story