undefined

रालोद और सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत, लाठीचार्ज

रालोद और सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत, लाठीचार्ज
X

हाथरस। एक बार फिर उस समय हंगामा हो गया जब रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज में एसपी जिलाध्यक्ष गिरीश यादव समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं। बताया जाता है कि नेता जयंत चौधरी पर भी पुलिस ने लाठियां बरसाईं, हालांकि कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचा लिया। हाथरस में सियासी गर्मी के बीच राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी भी पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिजनों से घर के अंदर बैठकर उनसे मुलाकात की। इससे पूर्व दौरान गांव में रालोद और सपा कार्यकर्ताओं ने भारी हंगामा किया । पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें काबू किया।

इस अवसर पर जयंत चौधरी को बचाने के लिए रालोद कार्यकर्ताओं ने घेरा बनाकर उन्हें बचाया। इस दौरान पुलिसकर्मी लगातार लाठीचार्ज करते रहे। बाद में जयंत को जाने दिया गया। घटना को लेकर हाथरस सदर के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि गांव में अभी 5 से अधिक लोगों के प्रतिनिधिमंडल को जाने की इजाजत नहीं है। हमें समाजवादी पार्टी और रालोद के 5 लोगों के नाम मिले थे। उनके जाने पर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और बैरिकेडिंग तोड़ डाली। पत्थरबाजी भी की गई। इनमें एक सीओ भी घायल हुए हैं। भीड़ को नियंत्रण में लेने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। अभी हालात सामान्य हैं।

Next Story