दो लाख के ईनामी अमित बावरिया को मुठभेड़ में मार गिराया
X
नयन जागृति26 Oct 2020 4:07 PM GMT
मथुरा । पुलिस के साथ मुठभेड़ में पश्चिमी उत्तरप्रदेश में आतंक का पर्याय 2 लाख का ईनामी बदमाश अमित बावरिया मारा गया।
आज एसटीएफ और मथुरा पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब उसने कुख्यात अमित बावरिया को मुठभेड़ में मार गिराया। अमित पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसमें एक लाख- मथुरा, 50 हज़ार- अलीगढ़ और 50 हज़ार- पलवल पुलिस द्वारा घोषित किया गया था।
Next Story