undefined

Muzaffarnagar.... पहले दिन 22 हज़ार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

Muzaffarnagar.... पहले दिन 22 हज़ार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के अंतर्गत हुई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार को जिला मुख्यालय पर बनाए गए पांच मूल्यांकन केंद्रों पर बारिश और बिजली की बाधा के बीच शुरू हुआ। पहले दिन 22000 से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया जबकि करीब ढाई सौ परीक्षक गैरहाजिर रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार से यूपी बोर्ड फिर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला मुख्यालय पर डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज और एस डी इंटर कॉलेज सहित पांच केंद्रों पर बारिश के बीच शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि पहले दिन 22197 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है जबकि पांचो मूल्यांकन केंद्रों पर 243 परीक्षक गैरहाजिर रहे हैं।

Next Story