MUZAFFARNAGAR-10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम
बचन सिंह कालोनी में मकान की तीसरी मंजिल पर पंखे से लटका मिला तुषार का शव, रात को परिजनों के साथ था खुश
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की बचन सिंह कॉलोनी में रहने वाले विजेंद्र सिंह के 18 वर्ष के बेटे तुषार ने मकान की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि तुषार रात में खाना खाने बाद सोने के लिए छत पर गया था। वहां रात में किसी समय उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बच्चन सिंह कालोनी में हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि छपार थाना क्षेत्र के गांव दतियाना निवासी बिजेंद्र अपने परिवार के साथ नई मंडी क्षेत्र के बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 2 में रहते हैं। उनका 18 वर्षीय बेटा तुषार कक्षा दसवीं में पढ़ता था। छात्र ने पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सवेरे उसका शव लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।
नई मंडी कोतवाली पुलिस के मुताबिक मूलरूप से छपार थाना क्षेत्र के गांव दतियाना निवासी बिजेंद्र मजदूरी करते हैं। परिवार के साथ बच्चन सिंह कालोनी की गली नंबर-2 में रहते हैं। उनका 18 वर्षीय बेटा तुषार शहर के एक स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ता है। गुरुवार की रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए थे। इस दौरान तुषार भी काफी खुश नजर आ रहा था। शुक्रवार सुबह आठ बजे जब परिवार के लोग जगे तो उनको तुषार घर पर नहीं मिला। उसको देखने के लिए परिजन मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो वहां बने टीनशेड में तुषार का शव पंखे से लटका हुआ था। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार से आस पडौस के लोग भी आ गये। जानकारी मिलने पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से तुषार के शव को उतरवाया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नई मंडी कोतवाली प्रभारी के मुताबिक तुषार ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है। परिवार के सदस्य भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। घटना के समय घर में तुषार, उसकी बहन और माता-पिता मौजूद थे।
गादला में गुड के कोल्हू में हादसा, चर्खी पर काम करते मजदूर की मौत
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला में गुरुवार रात मजदूर की गुड़ कोल्हू के पट्टे की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर निवासी युवक अपने परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए गांव गादला में आया था। देर रात वो गुड़ कोल्हू पर काम करते हुए अचानक ही चर्खी पर चल रहे इंजन के पट्टे की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए बेगराजपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस मेडिकल काॅलेज पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
भोपा थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि क्षेत्र के गांव गादला में काम करते समय कोल्हू मजदूर की गन्ना पेराई करने वाली चर्खी की चपेट में आने से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रतनपुरी क्षेत्र के गांव अंबरपुर निवासी 22 वर्षीय युवक हसीन उर्फ बु(ा गांव गादला में फहीम के कोल्हू पर मजदूरी कर रहा था। बृहस्पतिवार की देर शाम वह काम करते समय गन्ना पेराई करने वाली चर्खी की चपेट में आकर घायल हो गया था। उसे बेगराजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुुक्रवार तड़के उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बारे में अभी तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।