undefined

अयोध्या में 2 करोड़ की अवैध शराब बरामद, 5 गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है इस फैक्ट्री में तैयार की जा रही है अवैध शराब को आबकारी विभाग का एक ठेकेदार अपने शराब ठेके पर बेचने का कार्य कर रहा था।

अयोध्या में 2 करोड़ की अवैध शराब बरामद, 5 गिरफ्तार
X

अयोध्या। यूपी एसटीएफ ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है। अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्र में एक अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिसमें मौके से 11,475 बोलतें मिलीं है।

पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री से 66 ड्रम, 255 पेटी शराब मिली है। जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। करीब चार माह से यह शराब बनाने का धंधा चल रहा था।

एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज की घटना से चिंतित महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अयोध्या जिले पर एसटीएफ की निगाह लगी थी। मौकेे से पकड़े गए लोगों में पुष्कर जयसवाल निवासी बेनीगंज थाना अयोध्या, राकेश जायसवाल, सशील जायसवाल निवासी बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोंडा, श्यामू यादव, रामू यादव निवासी कटहा थाना मनकापुर गोंडा हैं।

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी अयोध्या निवासी पुष्कर जायसवाल शराब कारोबारी है। जिसके अपने दो ठेके है। जिन पर वह सहयोगियों के साथ फैक्ट्री मेड ऑरेंज नाम की देशी शराब बनाकर जिले में सप्लाई करता था। बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी व कॉपी राइट एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

एसटीएफ, आबकारी व पुलिस टीम ने मौके से 255 पेटी अवैध देसी शराब, 44 ड्रम स्प्रिट, 22 अदद खाली स्प्रिट ड्रम, 500 लीटर वाली तीन टंकियां, एक लाख विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, 50 हजार छोटी बोतलें, एक अल्कोहल मीटर, सात बोतल अरेंज फैब स्वीट्स, भारी मात्रा में क्युआर कोड बंडल, 65 हजार रैपर, 25 हजार ऑरेंज ब्रांड 200 एमएल रैपर, 50 हजार खाली गत्ता, दो सेट आरओ प्लांट, एक जनरेटर, दो ईको वैन आदि बरामद किया है।

Next Story