MUZAFFARNAGAR-मकान का सौदा कर हड़पे 5.43 लाख
पैसा मांगने पर दी धमकी, कमीशन एजेंट सहित छह के खिलाफ पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

मुजफ्फरनगर। शहर की कालोनी अम्बा विहार में एक मकान का सौदा करने के बाद जालसाजी के साथ एक व्यक्ति से 5.43 लाख रुपये हड़प लिये गये। बाद में मकान दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एसपी सिटी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर मुकदमा दर्ज किया है।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव नंगला राई निवासी मौहम्मद आसिफ पुत्र गुफरान ने पिछले दिनों एसपी सिटी सत्यनारायण प्रतापत से मुलाकात करते हुए उसके साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की थी। एसपी सिटी के आदेश पर आसिफ की शिकायत को शहर कोतवाली पुलिस ने दर्ज करते हुए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। आसिफ ने अपनी तहरीर में बताया कि शहर के मौहल्ला योगेन्द्रपुरी निवासी मौहम्मद इकराम कमीशन एजेंट है, उसने अपने साथी जुल्फकार पुत्र इशाक निवासी ग्राम छतैला तितावी के साथ मिलकर उसको बताया था कि अंबा विहार की गली नम्बर दो में एक मकान बिकाऊ है। उसने खरीदने की इच्छा जाहिर की तो वो लोग उनको लेकर कमरजहां पत्नी शमशाद निवासी महमूदनगर के घर गये। कमरजहां ने अंबा विहार वाला मकान अपना बताया और बेचने की इच्छा जाहिर की तो 25 लाख रुपये में सौदा तय हो गया।
09 जुलाई 2020 को कमीशन एजेंट को बयाना दस हजार दिया गया। इसके बाद विभिन्न रूप में कमरजहां और कमीशन एजेंट इकराम को 5.43 लाख रुपये अदा किये गये। रकम लेने के बाद उन लोगों ने बताया कि बैनामा महकार और गुल महराज करेंगे। लेकिन फिर बैनामा करने से इंकार कर दिया गया और मकान किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया। पैसा वापस मागा तो आरोपी आसिफ को धमका रहे हैं। शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण में एसपी सिटी के निर्देश पर छह आरोपियों कमरजहां, इकराम, शाइस्ता पत्नी इकराम, महकार, गुल महराज और जुल्फकार के खिलाफ धारा 420, 406 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
राशन डीलर को मारपीट कर किया घायल, चार नामजद
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ले में राशन वितरण कर रहे राशन डीलर ने चार लोगों पर मारपीट कर उसे व उसके रिश्तेदार को घायल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। मौहल्ला प्रेमपुरी की नर्सरी वाली गली में सतीश कुमार पुत्र नथवा सिंह निवासी ग्राम बामनहेरी के नाम उचित दर दुकान आवंटित है। सतीश ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि शुक्रवार को वो दुकान पर पात्रों को खाद्यान्न वितरित कर रहा था, इसी बीच शाहबुद्दीनपुर के निवासी उज्जवल पुत्र प्रवीण, दीपू पुत्र सुभाष, दुष्यंत पुत्र संजय और मनीष तथा कई अज्ञात लोग वहां आये और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। रिश्तेदार बाबूराम ने बीच बचाव किया तो उसकी भी पिटाई कर दी गयी। दोनों को चोट आई हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नाबालिग को घर से भगाया, 4 तौला सोना और नकदी ले गई किशोरी
मुजफ्फरनगर। एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर युवक भगाकर ले गया। किशोरी घर से जाने के दौरान 4 तौला सोने के जेवरात और नकदी भी ले गई है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना तितावी क्षेत्र के गांव माण्डी निवासी खालिद ने गांव के ही शौकीन उर्फ सुक्का पुत्र कलवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। खालिद का आरोप है कि 11 मार्च की रात्रि को शौकीन उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। घर से जाते समय उसकी पुत्री 4 तौला सोने के जेवरात और 1.85 लाख रुपये नकद भी लेकर चली गयी है। खालिद बेटी के चले जाने के बाद दिलशाद पुत्र अख्तर को लेकर शौकीन के घर गया और उसके पिता सुक्का तथा माता वरिसा को शिकायत की तो उन्होंने गाली गलौच करते हुए उनको वहां से भगा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।