undefined

आगरा में भयानक हादसा, 8 लोगों की मौत

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पर चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ गई ।

आगरा में भयानक हादसा, 8 लोगों की मौत
X

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार अचानक एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद यह हादसा हो गया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार बिहार के गया के रहने वाले 12 लोगों से भरी स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर आगरा में थाना एत्माउद्दौला के पास एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पर चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ गई । आगरा के एसपी ने बताया कि दोनो गाड़ियां विपरीत दिशा में जा रही थीं।स्कार्पियो के हाईवे पर नियंत्रण खोकर डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ आ जाने से यह दुर्घटना हुई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


Next Story