undefined

काॅलेज के बाहर 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में बहन

नवजीवन इंटर कालेज के बाहर 9वीं कक्षा के छात्र को उसी के सहपाठी ने पढ़ने वाले ने गोली मार दी। वारदात के बाद सदमे में आई बहन ने सुसाइड करने की कोशिश की है।

काॅलेज के बाहर 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में बहन
X

मेरठ। बहसूमा कस्बे के इंटर कालेज में पढ़ने वाले छात्र नितिन की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। नितिन रिजल्ट लेकर कालेज से बाहर निकला तो उसी की क्लास में पढ़ने वाले वंश ने उसपर गोली फायर कर दी। वहीं भाई की मौत के सदमे में नितिन की बहन ने बाइक से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है।

थाना प्रभारी बहसुमा मुकेश चैधरी ने वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर गांव का रहने वाला नौवीं कक्षा का 13 वर्षीय छात्र नितिन रोहतास नगर के नवजीवन इंटर कालेज में बुधवार की सुबह अपना रिजल्ट लेने गया था। वहीं जब वह कालेज से बाहर निकला तो उसी की क्लास में पढ़ने वाले वंश ने उसके सीने में तमंचा लगाकर गोली मार दी। वंश अकबरपुर सादात का रहने वाला है। गोली लगते ही नितिन कालेज के अंदर भागा। कालेज के प्रिंसिपल के रूम में घुसकर उसने बताया कि वंश ने उसे गोली मार दी है।

छात्र की हालत को देखकर कालेज प्रिंसिपल रतीराम मावी घबरा गए। जल्दबाजी में उन्होनें पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने से पहले नितिन को अपनी गाड़ी में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। नितिन की हालत गंभीर थी जिसे देखते हुए डाक्टर ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। कालेज प्रिंसिपल के अनुसार मेरठ में इलाज के दौरान नितिन की मौत हो गई। थाना प्रभारी मुकेश चैधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि नितिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं यह मामला पहली दृष्टि में प्रेम प्रसंग का लग रहा है। इसी के साथ घटना के बाद आरोपी वंश के घर दबिश दी गई लेकिन वो फरार है। थाना प्रभारी के अनुसार मृत छात्र नितिन के पिता ने आरोपी वंश के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Next Story