undefined

पालिका व कंपनी के खिलाफ खालापार कोतवाली में दी तहरीर

बड़े कूड़ा वाहन ले जाने को लेकर नाराज लोगों ने की कानूनी कार्यवाही की मांग

पालिका व कंपनी के खिलाफ खालापार कोतवाली में दी तहरीर
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के कूड़ा वाहन डंपर से सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद पालिका और उसके साथ काम कर रही दिल्ली की कंपनी के अधिकारियों के लिए खालापार से कूड़ा वाहनों का आवागमन कराना दूभर हो गया है। विरोध, प्रदर्शन और हंगामा के बाद अब लोगों ने पालिका और कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए खालापार कोतवाली में तहरीर दे दी है।

मौहल्ला खालापार निवासी उवेश, रमीज, अयान, मौहम्मद शोएब, इमरान, शावेज खान, इरफान, मौहम्मद राशिद, अमीर हसन आदि लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर खालापार से गुजर रहे पांच डंपर व काम्पैक्टर को रोककर प्रदर्शन किया था। इसके बाद लोगों ने खालापार कोतवाली पहुंचकर पालिका और कंपनी के खिलाफ तहरीर देते हुए खालापार में बड़े कूड़ा वाहनों के दिन में आवागमन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है। तहरीर में कहा गया कि 29 जून को पालिका के वाहन से हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद पालिका ने आदेश जारी कर खालापार से बड़े कूड़ा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी वाहन आ जा रहे हैं। वाहन रोकने पर चालकों ने बताया कि वो कुलदीप नामक कंपनी के व्यक्ति के आदेश पर ही यहां से वाहन ले जा रहे हैं। लोगों ने खालापार कोतवाली प्रभारी से पालिका के कूड़ा वाहनों को रोकने के साथ ही कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने कहा कि तहरीर मिली है, मामले में कार्यवाही की जा रही है।

Next Story