undefined

शातिर ठग-पुलिस कर्मी बनकर महिला को डराया और ले उड़ा सोने के जेवर

सोने के कुंडल और अंगूठी लेकर दो शातिर ठग फरार, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

शातिर ठग-पुलिस कर्मी बनकर महिला को डराया और ले उड़ा सोने के जेवर
X

मुजफ्फरनगर। शहर में ठगों का पूरा जाल है। आते जाते लोगों को डरा-धमकाकर ठग अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में ये ठग किसी भी रूप में मिल सकते हैं, जरूरत केवल सावधान रहने की है, क्योंकि दो शातिर ठगों ने पुलिस वाले बनकर एक महिला को डराकर अपने झांसे में लिया और उसके सोने के कुंडल तथा अंगूठी ठगने के बाद फरार हो गये। महिला ने दो अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बामनहेडी निवासी 55 वर्षीया कमलेश देवी पत्नी मेहर सिंह ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि गत शनिवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे वो जा रही थी, इसी बीच बामनहेडी रेलवे पुल के कोने के पास ही उसको दो लड़के खड़े हुए मिले। उन्होंने उसको अचानक ही रोक लिया। इनमें से एक युवक ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए बात शुरू की। इसने कमलेश को कहा कि सोने के कुंडल कानों में पहनकर कोई भी ऐसे खुले नहीं घूम सकता, ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इस युवक ने अपने दूसरे साथी से भी कहा कि तू भी गले में चैन पहनकर घूम रहा है, यह गलत है और तुझ पर भी जुर्माना लगेगा। इतना सुनकर युवक ने अपने गले से चैन निकालकर उसको सौंप दी और पुलिस कर्मी बताने वाले युवक ने चैने को लिफाफे में रखकर उसको लौटा दिया।

कमलेश ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसको भी जेवर उतारने के लिए कहा तो उसकी बातों के झांसे में आकर उसने अपने कानों के सोने के कुंडल और अंगूठी उतारकर युवक को दे दी। युवक ने एक कागज का लिफाफा उसको यह कहते हुए लौटा दिया कि इसमें जेवर रख दिये हैं और इसे छुपाकर अपने पास रख लो। युवक वहां से चले गये और कमलेश ने घर आने के बाद लिफाफा खोला तो उसमें पत्थर की बजरी थीं, जेवर गायब थे। कमलेश ने अपने परिजनों को यह बात बताई तो वो थाने पहुंचे। एसएचओ उमेश रोरिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैं। जल्द ही इन ठगों को पकड़ लिया जायेगा।

Next Story