MUZAFFARNAGAR-खेतों से लौटते किसान को मारी गोली, गंभीर घायल
गांव पटोली में घटना से ग्रामीणों में दहशत और रोष, पुलिस मान रही रंजिशन हमला
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव पटोली में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक किसान को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल किसान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसको उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जानकारी प्राप्त की और परिजनों से रंजिश को लेकर भी पूछताछ की।
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गांव पटोली निवासी युवक आफ़ताब रोज की तरह अपने खेतों से वापस लौट रहा था, तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही आफ़ताब ज़मीन पर गिर पड़ा और उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। परिजन घायल आफ़ताब को तत्काल भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, आफ़ताब की हालत गंभीर बनी हुई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। भोपा थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।