undefined

मेला देखने आये युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मोरना में गये जानसठ के युवक को चार समझकर पीटने का वीडियो हुआ था वायरल, एक पकड़ा, दो फरार

मेला देखने आये युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, मुकदमा दर्ज
X

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में मेला देखने के लिए अपने घर से आये एक युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद पूर्व प्रधान के घर के पास ले जाकर पेड़ से बांधा और पिटाई की। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर प्रकाश में आये एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो फरार आरोपी के साथ ही इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि गत दिवस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक युवक को पेड़ से बांधने के बाद उसकी पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में भीड़ नजर आ रही थी, जिसमें से कुछ लोगों के द्वारा युवक पर हमला किया जा रहा प्रतीत हो रहा था। इस प्रकरण में अब पुलिस ने कार्यवाही की है। भोपा थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच करने पर यह प्रकरण मोरना का सामना आया है, जिसमें मोरना चौकी प्रभारी एसआई ललित राजपूत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसआई ललित ने अपनी तहरीर में बताया कि 09 अगस्त को उनको जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोग रस्सी के सहारे पेड़ से बांधने के बाद मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। एसआई ने बताया कि इस वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह घटना 07 अगस्त की है। इसमें मोरना के करहेडा रोड पर पूर्व प्रधान नाहर सिंह के घर के पास स्थित नीम के पेड़ से व्यक्ति को शाम करीब पांच बजे बांधकर पीटा गया था। इसमें वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों के नाम सामने आये। इनमेें राजा पुत्र चन्द्रवीर, कल्लू पुत्र सतपाल और करण पुत्र सोम सिंह निवासी मोरना के साथ ही कुछ अज्ञात शामिल हैं। एसआई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकमदा दर्ज कर लिया गया है।

एसआई ललित राजपूत ने बताया कि आरोपी राजा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके खिलाफ शांति भंग में धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई। जबकि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। बताया कि पीड़ित व्यक्ति जानसठ का रहने वाला है और मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं, वो मेला देखने के लिए क्षेत्र में आया था। इसी बीच ग्रामीणों ने उसको घूमते हुए पकड़ लिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए युवक को पकड़ा गया था, नाम पता पूछने पर सटीक जानकारी नहीं देने पर उसको चोर समझकर लोगों ने पीट दिया, इसी बीच किसी ने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली और उसको वायरल कर दिया था। भोपा थाना प्रभारी का कहना है कि इसमें शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी। इसके लिए टीम को लगाया गया है।

Next Story