पचेंडा बाईपास पर दिन निकलते ही हादसा, बाइक सवार की मौत
भोपा बाईपास पर पुल के नीचे पलटा भूसे से भरा ओवरलोड ट्रक, बड़ा हादसा टला
मुजफ्फरनगर। जनपद में ओवरलोड वाहन लोगों की जान पर आफत बने हुए हैं। शनिवार को दिन निकलते ही पचेंडा बाईपास पर हादसा हो गया। यहां पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो जाने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को उठाकर यातायात सुचारू कराया।
थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेंडा बाईपास फ्लाईओवर पर शनिवार को हादसा हो गया। यहां पर दिन निकलते ही ओवर लोड ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत होने के बाद मोके पर जुटी भारी भीड़ ने हंगामा कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजन भी पहुंचे, पुलिस ने काफी देर तक समझा बुझाकर मामला शांत किया। बताया गया कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला निवासी युवक बाइक से आ रहा था, इसी बीच पचेंडा बाईपास पर ओवरलोड ट्रैक्टर चालक ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चालक फरार हो गया है। ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीं भोपा बाईपास पर पुल के नीचे ही भूसे से भरा एक ओवरलोड ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रक की चपेट में कोई दूसरा वाहन या व्यक्ति नहीं आया। ट्रक पुल के नीचे एक साइड पलटा, जिससे आवागमन भी बाधित नहीं हुआ। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटवाने के प्रयास शुरू कर दिये थे।