4th JUNE-मतगणना दिवस की तैयारियों को एडीएम ने किया निरीक्षण
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने लोकसभा चुनाव की मतगणना को कूकड़ा मण्डी स्थित स्ट्राँग रूम पहुंचकर लिया जायजा
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव का छठा चरण शनिवार को पूर्ण हो चुका है। ऐसे में चार जून को होने वाली मतों की गणना और परिणाम घोषणा को लेकर नवीन मण्डी स्थल पर स्ट्रांग रूम और मतगणना चबूतरों का निरीक्षण करते हुए तैयारियों को परखा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में शनिवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिणामो के दृष्टिगत कूकडा मण्डी स्थित स्ट्रांग रूमो का निरीक्षण कर वोटो की गिनती की तैयारियो का जायजा लिया गया, जिसमें एडीएम द्वारा मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्थाओ को सम्पूर्ण रूप से सुदृढ़ करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में एडीएम प्रशासन द्वारा मतगणना ऐजेन्टांे की विधानसभावार नियुक्ति व प्रशिक्षण तथा उनके पास जारी करना, मतगणना टेबिल, मतगणना में लगने वाले कर्मचारियो का प्रशिक्षण, काउंटिंग का राउंडवार एलाउन्समेन्ट, आब्जर्वर आरओ के लिए उचित व्यवस्था, मतगणना की ससमय फीडिंग, पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती हेतु मतगणना टेबिल व कर्मचारियो का प्रशिक्षण, परिसर की साफदृसफाई, वीडियोग्राफी, मतगणना स्थल पर विद्युत की आपूर्ति, जलपान, बैठने की व्यवस्था आदि तैयारियो की व्यवस्थाओ को ससमय पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार, क्षेत्रधिकारी नई मंडी रूपाली राय व कृषि विभाग के अधिकारी सहित सीआरपीएफ व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे।