यादगार-शानदार पारी खेलकर मुजफ्फरनगर से विदा हुए एडीएम नरेन्द्र बहादुर
उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ शाखा मुजफ्फरनगर ने किया भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पद पर साढ़े तीन साल के कार्यकाल में एक यादगार और शानदार प्रशासनिक पारी खेलने वाले नरेन्द्र बहादुर सिंह का स्थानान्तरण जनपद लखीमपुर खीरी होने पर उत्तर प्रदेश कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा चौधरी चरण सिंह सभागार में भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
विदाई समारोह में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सहायक आयुक्त स्टाम्प मुजफ्फरनगर वीर सिंह एवं अन्य अधिकारी और समस्त कलक्ट्रेट कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यकम मंे पीसीएस अफसर नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा जिले में बिताये गये कार्यकाल की सभी ने एक स्वर में प्रशंसा की। कहा गया कि एक ऐसे व्यक्तित्व को विदाई देने के लिए एकत्रित होने, उनके कार्य, सोच और नेतृत्व द्वारा सभी अधिकारी एवम् कर्मचारी को प्रेरित करने, इनके अनुशासन सादगी और कार्यकुशलता से कार्यों को सम्भालने ओर निर्णायक सोच, दूरदर्शिता और जनता के प्रति संवेदनशीलता सभी को याद रहने के वक्तव्य का सम्बोधन करते हुए अपने कार्यकाल मे कठिन से कठिन परिस्थितियो मे भी जिस धैर्य और सूझबूझ से कार्य किया है वह हम सब के लिए एक मिसाल है। एडीएम नरेन्द्र बहादुर के व्यवहारिक ज्ञान, नेतृत्व की क्षमता और सहयोगी स्वभाव ने कार्यस्थल का एक परिवार जैसा बना दिया है।
कार्यकम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियांे द्वारा गर्व के साथ कहा गया कि हमने एक सच्चे मार्गदर्शक और प्रेरक व्यक्तिव्य के साथ काम किया यह हमारा सौभाग्य रहा है। कार्यक्रम मे उपस्थित जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा अपनी शुभकामनाये देते हुए हर पडाव पर इनके लिए सफलता और सम्मान लेकर आने के साथ धन्यवाद कर एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह के उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाये दी गयी। कार्यक्रम में कर्मचारी संघ शाखा अध्यक्ष अम्मार हैदर, और सचिव मनीष शर्मा ने सभी का आभार जताया।