MUZAFFARNAGAR-हर मंगल बाजार से 2.55 लाख कमायेगा प्रशासन
सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप की अगुवाई में छोड़ा गया साप्ताहिक मंगल पैठ बाजार का शुल्क वसूली ठेका, 1.33 लाख में इस्लाम को मिला टैण्डर
मुजफ्फरनगर। जिले के मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान पर प्रत्येक मंगलवार को भरने वाला साप्ताहिक पैठ बाजार जिला प्रशासन की कमाई का प्रमुख साधन बन गया है। जिला प्रदर्शनी कमेटी के अधीन आने वाले नुमाइश मैदान में साप्ताहिक पैठ में शुल्क वसूली का ठेका सोमवार को छोड़ दिया गया। 1.33 करोड़ रुपये में यह ठेका छूटा है। इसके तहत प्रत्येक मंगल बाजार से 2.55 लाख रुपये प्रदर्शनी कमेटी के कोष में आयेंगे।
कचहरी स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में सोमवार को नुमाइश पंडाल स्थित लगने वाली मंगल पीठ का ठेका छोड़ दिया गया, जिसमे 4 ठेकेदारों ने टेंडर डाला। प्रदर्शनी समिति के प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि एमआईक्यू कम्पनी के नाम मंगल बाजार से शुल्क वसूली का ठेका छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 33 लाख 09 हजार 600 रुपए की बोली पर ठेकेदार इस्लाम को टैंडर स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि 52 सप्ताह के लिए बाजार से वसूली का ठेका दिया गया है। यदि कोई आयोजन होता है और मंगल बाजार स्थगित किया जाता है तो उस दिन का अवकाश मानकर ठेकेदार फर्म को छूट दी जायेगी। 52 सप्ताह के लिए इस ठेके से करीब 2.55 लाख रुपये प्रत्येक मगल बाजार के लिए प्रदर्शनी कमेटी को प्राप्त हो सकेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के साथ ट्रेजरी आॅफिसर श्रुति गुप्ता, नाजिर सुभाष राठी सहित प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।