हत्या-लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लौंग व कुंडल के लिये काटे महिला के कान
आगरा। हत्यारे सोने की लौंग की खातिर महिला की नाक का आगे का हिस्सा और कुंडलों की खातिर कान काटकर ले गए। पुलिस को क्राइम सीन से सबूत मिले हैं, जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बदमाश हत्या-लूट को अंजाम देने के बाद खून से सने अपने हाथ-पैर धोकर बाहर निकले हैं। श्रीनाथ अपार्टमेंट के फ्लैट में हुई मणि जैन की हत्या ने अपार्टमेंट के लोगों को भय में ला दिया। लोग हैरान हैं कि आखिर गेट बंद काॅलोनी, जिसमें गार्ड भी तैनात है, उसमें हत्यारे घुसते हैं और इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो जाते हैं। हत्यारे सोने की लौंग की खातिर महिला की नाक का आगे का हिस्सा और कुंडलों की खातिर कान काटकर ले गए। पुलिस को क्राइम सीन से सबूत मिले हैं, जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बदमाश हत्या-लूट को अंजाम देने के बाद खून से सने अपने हाथ-पैर धोकर बाहर निकले हैं। जाते वक्त फ्लैट का दरवाजा भी बाहर से बंद कर भागे। पुलिस को शुरुआती जांच में किसी करीबी पर ही इस वारदात को अंजाम देने का अंदेशा है। पुलिस ने परिजनों से वार्ता की, जिसमें पता लगा है कि मणि जैन हमेशा फ्लैट का दरवाजा बंद करके रखती थीं। जब भी कोई गेट पर आता तो वह पूरी तस्दीक करने के बाद ही उसे घर में प्रवेश देने को गेट खोलतीं थीं। इस वारदात में बदमाश घर में घुसे, लूट-हत्या को अंजाम दिया, इससे साफ है कि हत्यारे परिचित थे। अपार्टमेंट के लोग इस वारदात से खौफ में हैं। उन्होंने गार्ड पर ही शक जाहिर किया है। पुलिस ने उसे पूछताछ को हिरासत में ले लिया है, मगर वह कुछ भी साफ-साफ नहीं बता पा रहा है।