undefined

MUZAFFARNAGAR PALIKA-एजेंडा जारी-सभी वार्डों में होगा विकास

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने विपक्ष को भी किया खुश, एक बार फिर झलकी सबका साथ सबका विकास की नीति

MUZAFFARNAGAR PALIKA-एजेंडा जारी-सभी वार्डों में होगा विकास
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की बोर्ड मीटिंग सोमवार को बुलाई गयी है। इस मीटिंग में भी चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ और सबका विकास की नीति को ही प्रदर्शित करते हुए शहरी क्षेत्र के सभी 55 वार्डों के विकास का खाका खींचते हुए विपक्षी सदस्यों को भी खुश करने का काम किया है। 55 वार्डों में करीब 14 करोड़ रुपये के कार्य होंगे। इसके अलावा कर्मचारियों को उनके देयों का भुगतान, तीन हजार नई स्ट्रीट लाइटों की खरीद, पेयजलापूर्ति सुधारने को नई लाइन, सफाई व्यवस्था सुचारू बनाने को 50 कर्मचारी बढ़ाये जाने और पालिका के श्मशान घाट का संचालन समिति को सौंपने जैसे कई बड़े निर्णय इस प्रस्तावित बोर्ड बैठक में होने जा रहे हैं।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने चुनाव से पहले शहरी विकास का खाका बनाकर उनके नेतृत्व वाली छठी बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा जारी कर दिया है। बोर्ड बैठक सोमवार 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे पालिका सभागार में आहुत की गयी है। कुल 58 प्रस्ताव वाले इस एजेंडे में एक बार फिर से सभी को साथ लेकर चलने की अपनी नीति पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप मजबूती से खड़ी नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने शहर के सभी 55 वार्डों में 124 निर्माण कार्य देकर विपक्ष को भी दिल जीत लिया था, इस बार भी 55 वार्डों में 15-15 लाख रुपये के विकास कार्य कराये जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया जा रहा है। इसके लिए सीसी सड़क और आरसीसी नालियों के अलावा अन्य निर्माण कार्यों पर 12 करोड़ 93 लाख 77 हजार 500 रुपये का व्ययानुमान बनाया गया है। एजेंडा जारी होने के साथ ही वार्डों में काम मिलने पर विपक्ष भी खुश नजर आ रहा है।

इसके साथ ही सफाई कर्मचारी संघ से तगड़ा पंगा लेने वाली चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सफाई व्यवस्था को और सुधारने के लिए आउटसोर्स पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 50 सफाई कर्मचारी बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। नये सिरे से 369 आउटसोर्स सफाई कर्मचारी रखे जायेंगे। पालिका के सभी विभागों के कर्मचारियों को 14.36 लाख रुपये महंगाई भत्ते के रूप में मिलेंगे तो वही 1.74 करोड़ रुपये के बजट से शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था सुधारने के लिए 03 हजार नई एलईडी लाइट खरीदने की भी तैयारी है। वहीं शहरी क्षेत्र में बन्दर पकड़ने का ठेका भी छोड़ा जा रहा है। पालिका प्रशासन ने 195 बन्दरों को पकड़कर जंगल में छुडवाने के लिए तैयारी की है। प्रत्येक बन्दर के लिए 510 रुपये का भुगतान किया जायेगा।

इस बोर्ड बैठक में सबसे बड़ा प्रस्ताव जनकपुरी स्थित पालिका के श्मशान घाट के संचालन के लिए समिति गठित करने वाला शामिल है। इसमें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं सभासद पति बिजेन्द्र पाल की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय मोक्ष धाम परोपकारी समिति को संचालन की जिम्मेदारी पालिका देने जा रही है। इस समिति में भाजपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष, आरएसएस के नेता और भाजपा के अन्य नेताओं को शामिल किया गया है। इसके साथ ही हाल ही में पालिका से सेवानिवृत्त हुए ड्राफ्ट मैन राजेश्वद शर्मा की भी वापसी पालिका में होने जा रही है। उनकी सेवा लेने के लिए प्रस्ताव एजेंडे में लाया गया है।

Next Story