undefined

MUZAFFARNAGAR-13 को आ रहे अखिलेश, 14 को योगी-माया बढ़ायेंगे सियासी तापमान

मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र के लिए प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक के समर्थन में अखिलेश यादव का प्रोग्राम तय नहीं हो पाया है।

MUZAFFARNAGAR-13 को आ रहे अखिलेश, 14 को योगी-माया बढ़ायेंगे सियासी तापमान
X

मुजफ्फरनगर। चुनावी प्रचार तेज होने के कारण अब राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के जनपद में आने का दौर भी तेज होने जा रहा है। मुजफ्फरनगर जनपद में सभा कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार 14 अपै्रल को जिले में आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वो भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के प्रति ठाकुर चैबीसी में चल रही नाराजगी को दूर करने के लिए चरथावल विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे।

इसी दिन अम्बेडकर जयंती पर बसपा प्रमुख मायावती पार्टी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में शहर के जीआईसी मैदान में रैली को सम्बोधित करने आ रही हैं। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने आज रोड शो और जनसभा की तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम भी जिले में तय हो चुका है। 12 अपै्रल से वो चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे और 13 अपै्रल को बिजनौर लोकसभा के मीरापुर में अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा होने जा रही है। इसके लिए खतौली रोड स्थित तनेजा कोल्ड स्टोरेज के मैदान में व्यवस्था की जा रही है। अभी मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र के लिए प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक के समर्थन में अखिलेश यादव का प्रोग्राम तय नहीं हो पाया है।

Next Story