गजब- बाइक पर पीछे बैठी लड़की ने अपने साथी पर की चप्पलो की बौछार....20 सेकंड में मारे 14 चप्पल

X
Kuldeep Singh2025-05-21 08:45:51.0
लखनऊ- राजधानी लखनऊ में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती बाइक चला रहे अपने साथी को चप्पलों से पीट रही है और युवक बिना कुछ बोले बस बाइक चला रहा है।
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में बाइक पर पीछे बैठी युवती अपने साथी को चप्पल से पीट रही है। साथी बाइक चला रहा है और युवती पीछे बैठी है।
वायरल वीडियो खुर्रमनगर का बताया जा रहा है। वीडियो में बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं है। पुलिस से भी कोई शिकायत नहीं की गई है। 20 सेकंड के वीडियो में युवती ने युवक को करीब 14 बार चप्पलों से पीटा।
वह बाइक सवार युवक को गाड़ी रोकने का इशारा करती दिख रही है। हालांकि, युवक मार खाते हुए बाइक चलाते नजर आ रहा है। युवक और युवती की पहचान नहीं हो सकी है।
Next Story