undefined

आफत की बारिश में मकान ढहने से वृद्धा की मौत, शहर में टूटा पेड़

शहर से लेकर गांव देहात तक जलभराव बना लोगों के जी का जंजाल, घरों और दुकानों में भरा बारिश का पानी

आफत की बारिश में मकान ढहने से वृद्धा की मौत, शहर में टूटा पेड़
X

मुज़फ्फरनगर। रविवार की शाम से शुरू हुई बारिश का दौरान सोमवार की सुबह दस बजे तक भी बना रहा। इस मूसलाधार बारिश ने शहर से लेकर गांव देहात तक जनजीवन बेहाल कर दिया। शहरी क्षेत्रों में कालोनियों का हाल बेहाल हो गया। ऐसे में शहर में समस्याओं का समाधान कराने के लिए खुद चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप फील्ड में उतरी और पालिका अधिकारियों के साथ ही पूरी टीम को लगा दिया। वहीं गांव छपरा में मकान ढह जाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि शहर में होली एंजिल्स स्कूल पर एक पुराना पेड़ जड़ सहित टूट जाने से यातायात ठप रहा।


बरसात के बाद शहर में जलभराव की स्थिति देखने के लिए पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सभासदों के साथ निकलीं। खालापार नई मंडी और टाउनहाल रोड पर जलभराव से लोग परेशान थे कई घरों में पानी घुस गया। पालिकाध्यक्ष ने सफाई निरीक्षकों को बुलाकर ड्रेनेज सिस्टम पर नाराजगी जताई और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एकता विहार कॉलोनी में जलभराव से नाराज नागरिकों नारेबाजी की।


जनपद में पिछले करीब आठ घंटे से रुक-रुककर हो रही बरसात में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मुज़फ्फरनगर के छपरा गांव में बड़ा हादसा हो गया। बारिश के चलते एक मकान भरभराकर गिर गया, जिसके मलबे में दबने से 80 वर्षीय वृद्धा भरतो की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। वृद्धा के शव को मलबे से निकाला गया। वहीं एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी मौके पर पहुंच गई और हादसे की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वृद्धा भरतो सभी से बेहद करीब थी। उनका मकान कच्चा था, जो तेज बारिश को झेल नहीं पाया और भरभराकर गिर गया। जिसके बाद से पीड़ित परिवार के मिलने ग्रामीणों का आना-जाना लगा हुआ है।


नगर पालिका की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों के संग बरसात के बाद शहर का हाल देखा। शहर की प्रत्येक गली में जलभराव दिखाई दिया। खालापार, नई मंडी समेत विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के घरों तक नालों का पानी पहुंच गया। टाउनहाल रोड पर कई फीट पानी देखकर पालिकाध्यक्ष बिफर पड़ीं। तत्काल सफाई निरीक्षक पलक्षा मैनवाल, वैशाली सोती को तलब किया। ड्रेनेज सिस्टम को लेकर पूछताछ की। कहा कि जलभराव की समस्या को लेकर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाएं और राहत कार्य कराया जाए। लोगों ने उन्हें दुकानों के सामने जलभराव एवं सामान खराब होने की जानकारी दी। रुड़की रोड स्थित उतरी रामपुरी की एकता विहार कॉलोनी में घरों में गंदा पानी घुसने से आक्रोशित नागरिकों ने पालिका प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की है। लोगों ने पानी के बीच खड़े होकर जल निकासी प्रभावित होने पर आक्रोश जताया। साथ ही पालिकाध्यक्ष के विरुद्ध नारेबाजी कर उचित समाधान किए जाने की मांग उठाई गई।

Next Story