undefined

भाजपा नेता से भारी पड़ी बहस, दरोगा व सिपाही लाइन हाजिर

पत्नी, भाई और बेटे के सामने अजय सागर से उलझ गये थे दरोगा जय शर्मा और सिपाही निशांत

भाजपा नेता से भारी पड़ी बहस, दरोगा व सिपाही लाइन हाजिर
X

मुजफ्फरनगर। भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय सागर प्रकरण में ट्रेनी एसआई जय शर्मा और सिपाही निशांत पर कार्यवाही कर दी गई है। एसएसपी ने दोनों आरोपियों को सीओ सिटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये जाने पर लाइन हाजिर कर दिया।

बता दें कि दो दिन पूर्व रात्रि के समय स्कूटर पर अपनी पत्नी और चार साल के बच्चे के साथ शहर से होते हुए अपने घर रामलीला टिल्ला जा रहे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर को रामलीला टिल्ला चौकी पर तैनात अंडर ट्रेनी उप निरीक्षक जय शर्मा और सिपाही निशांत कुमार ने रोक लिया था। भाजपा नेता अजय सागर के साथ दूसरे स्कूटर पर उनका भाई भी चल रहा था। आरोप है कि यहां पर चैकिंग का बहाना बनाते हुए दरोगा जय शर्मा और सिपाही निशांत ने उनकी पत्नी के सामने ही अपमानित किया और हेलमेट न होने पर चालान काटने की बात कही। इसी को लेकर भाजपा नेता और दरोगा में जमकर बहस हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा हो गया था।

आधी रात को ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इसका संज्ञान लिया और सीओ सिटी राजू कुमार साव को मंत्री आवास पर हाजिरी देनी पड़ी थी, उसी रात मंत्री कपिल देव ने भाजपा संगठन के पदाधिकारी के साथ परिवार के समक्ष ही दरोगा व सिपाही द्वारा अभद्रता करने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा था कि कार्यवाही निश्चित कराई जायेगी। एसएसपी संजय वर्मा के अवकाश पर होने के कारण मामले में सीओ सिटी राजू साव को जांच सौंपी गई थी। बताया कि शनिवार को एसएसपी के आदेश पर आरोपी दरोगा जय शर्मा और सिपाही निशांत को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्यवाही से भाजपा संगठन में हर्ष है और पहली बार ऐसे प्रकरण में पुलिस पर हुई कार्यवाही से कार्यकर्ता का उत्साह भी बढ़ा है।

Next Story