undefined

संतों की कुटिया में बदमाशों का धावा, पुलिस बोली हम दे देंगे डकैती की रकम

योगीराज में साधु संत भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। बदमाशो ने साधुआंे की कुटिया पर हमला कर डकैती डाली और संतों को मारपीट कर घायल कर दिया।

संतों की कुटिया में बदमाशों का धावा, पुलिस बोली हम दे देंगे डकैती की रकम
X

मुजफ्फरनगर। योगीराज में साधु संत भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। बदमाशो ने साधुआंे की कुटिया पर हमला कर डकैती डाली और संतों को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में लीपापोती की है। घायल संतों ने कहा कि पुलिस ने खामोश रहने के साथ ही डकैती में हुए नुकसान की भरपाई अपने पास से करने के लिए कहा है।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरे होने को है मगर साधु संतों पर हो रहे अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अब योगी सरकार में साधु संत भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि जनपद मुजफ्फरनगर में जो मामला सामने आया है उसे देखकर तो साफ तौर पर ऐसा ही माना जा रहा है।


मामला थाना भोपा क्षेत्र का है जहां पिछले 20 वर्षों से एक संत राघव गिरि जी महाराज अपने शिष्य के साथ गांव बिहार गढ़ के निकट कुटिया बनाकर रह रहे हैं। रविवार की देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने संतो की इस कुटिया पर धावा बोल दिया जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने राघव जी महाराज के शिष्य को हाथ पैर बांधकर कुटिया के निकट ही डाल दिया जबकि महाराज को बुरी तरह पीट पीट कर घायल कर दिया और कुटिया में रखी लगभग 14 हजार रुपए की नकदी और दो चांदी की अंगूठी लौटकर महाराज को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तो हद ही कर दी आरोप है कि पुलिस ने साधु और उसके शिष्य को किसी निजी चिकित्सालय में ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद फिर लाकर कुटिया पर छोड़ दिया। पीड़ित साधु के अनुसार पुलिस ने लूट में गई रकम अपने पास से देने का आश्वासन देते हुए कहा कि घटना के बारे में किसी को ना बताएं। पुलिस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है। वही संत के साथ हुई इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है और सभी ने घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Next Story