MUZAFFARNAGAR--चाऊमीन खाकर की पिटाई, फिर हमलावरों ने एफआईआर कराई
पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन, थाना पुलिस पर लगाये दबंगों के दबाव में होने के आरोप
मुजफ्फरनगर। चाऊमीन और अन्य फास्ट फूड का ठेला लगाकार अपनी आजीविका कमाने वाले युवक के ठेले पर पहुंचकर कुछ युवकों ने पहले तो चाऊमीन खाई, उसके पैसे मांगे तो धमकाया, विरोध करने पर ठेले वाले युवक की पिटाई कर दी और फिर अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए ठेले वाले के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी। पीड़ित पक्ष की कोई सुनवाई नहीं होने पर बुधवार को पीड़ित युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर आला अफसरों से अपनी बात रखी और कार्यवाही की मांग की।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना फुगाना क्षेत्र के गांव नीमखेड़ी में एक युवक चाऊमीन आदि फास्ट फूड की बिक्री करता है। उसको चाऊमीन खाने वाले युवकों से अपने 10 रुपये मांगने भारी पड़ गए। आरोप है कि जब उसने दबंगों से चाऊमीन के पैसों की डिमांड करी, पैसे मांगने पर दबंगों ने चाऊमीन बेचने वाले के साथ की मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दबंगों ने तेल से भरी कड़ाई पर लात मार दी। जिसकी वजह से तेल सड़क पर बिखर गया और दबंगों में से एक युवक का तेल पर पैर फिसलने की वजह से वह गिरकर घायल हो गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव में एक समाज बहुल संख्या में निवास करता है, जिसकी वजह से इस समाज के लोगा हमेशा ही गरीब वह वंचित लोगों का शोषण करते है। हमला कर पिटाई करने के बाद इन्हीं दबंगो ने थाने पहुंच कर चाऊमीन विक्रेता के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया। परिजनों का कहना है कि जबकि इस मामले में उसकी कोई गलती नहीं है। थाना पुलिस भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने एसपी आॅफिस पहुंचकर निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।