undefined

भाकियू गांव-गांव करेगी राष्ट्रहित चिंतन बैठकः राकेश टिकैत

भारत-पाक के बीच जंग के हालात के बीच भाकियू नेतृत्व ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश

भाकियू गांव-गांव करेगी राष्ट्रहित चिंतन बैठकः राकेश टिकैत
X

मुजफ्फरनगर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे लगातार तनाव को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन ने अब गांव गांव राष्ट्रवाद की अलख जगाने के लिए चिंतन बैठकों का दौर शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें किसानों और ग्रामीणों को एकजुट करने के साथ ही आपात स्थिति में देश के लिए भागीदारी करने को तैयार किया जायेगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने शनिवार को सरकूलर रोड स्थित अपने आवास पर हुई बैठक में कहा कि भारतीय किसान यूनियन और देश का किसान देशहित में हर संभव तरीके से सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने यहां पर यूनियन जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी सहित अन्य पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वर्तमान में देशकाल और वातावरण को देखते हुए प्रत्येक गांव में भारतीय किसान यूनियन द्वारा राष्ट्रहित चिंतन बैठकों का आयोजन किया जाएगा और किसानों द्वारा देश हित में उनकी सामर्थ्य के अनुसार सहभागिता की कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही जंग को देखते हुए यदि भविष्य में देश में अनाज, दलहन, तिलहन आदि की कमी नहीं होने दी जाएगी और राहत कोष सहायतार्थ आर्थिक सहभागिता और रक्तदान की आवश्यकता हुई तो देश का किसान पीछे नहीं हटेगा।


जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने कहा कि हाई कमान के निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक गांव में बैठकों का आयोजन किया जायेगा और देश हित और राष्ट्र भक्ति को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। संगठन द्वारा देश हित में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और साथ ही किसान समस्याओं पर मंथन सहित 15 मई 2025 को किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के अवसर पर सिसौली में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

बैठक में भाकियू किसान क्रांति के जिला अध्यक्ष रहे प्रशांत राठी निवासी ग्राम बधाई कला द्वारा अपने पद व संगठन से त्यागपत्र देकर चौधरी राकेश टिकैत के समक्ष पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन टिकैत में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की। राकेश टिकैत द्वारा ठाकुर दीपांकर चौहान निवासी दाहोड को खतौली ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में मुख्य रूप से चौधरी नवीन राठी, चौधरी संजीव खोखर मंडल उपाध्यक्ष, चौधरी अशोक घटायन मुरादाबाद मंडल प्रभारी, आयुष नरवाल युवा मंडल सचिव, बलराम सिंह एनसीआर उपाध्यक्ष, मांगता प्रधान खुडडा, चौधरी रामपाल सिंह, अंकित मलिक युवा ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल, संदीप कुमार और धीरेंद्र चौधरी आदि व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story