undefined

शिव राइस मील अलीगंज पर भाकियू का धरना

धान के किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिलने पर भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक ने दिया मिल के खिलाफ धरना

शिव राइस मील अलीगंज पर भाकियू का धरना
X

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने धान के किसानों की समस्याओं को उठाते हुए शिवा राइस मील परिसर में धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री कहते है कि किसानों के लिए एसएसपी थी और रहेगी।

यहां पर तीन कृषि कानून को प्रशासन द्वारा अभी से लागू कराकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनका आरोप है कि यहां मील द्वारा किसानों से 1100 से 1400 रुपये प्रति कुन्तल धान की खरीद की जा रही है। फिर ये उद्योगपति किसान बनकर इसी धान को एफसीआई के गोदामों पर एमएसपी पर बेचकर लाभ कमाने का काम कर रहे हैं। भाकियू के यहां पर धरने को लेकर पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मचा रहा।


Next Story