undefined

गठबंधन को बडा झटकाः पूर्व सांसद राजपाल सैनी समर्थको के साथ भाजपा में शामिल

Big blow to alliance: Former MP Rajpal Saini joins BJP with supporters

गठबंधन को बडा झटकाः पूर्व सांसद राजपाल सैनी समर्थको के साथ  भाजपा में शामिल
X

मुजफ्फरनगर। सपा-रालोद गठबंधन को एक और बडा झटका उस समय लगा जब पूर्व सांसद राजपाल सैनी अपने समर्थको के साथ लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। वहां उन्हें कुछ ही समय बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई ।

सूत्रों के अनुसार सपा-रालोद गठबंधन के नेता व पूर्व सांसद राजपाल सैनी अपने समर्थकांे के साथ लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का पूर्व सासंद राजपाल सैनी को भाजपा में शामिल कराने में बडा योगदान रहा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में सभी को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

दूसरी और अखिलेश सरकार में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी, जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर सीट की पूर्व विधायक और सपा नेता सुषमा पटेल, पूर्व मंत्री व सपा नेता जगदीश सोनकर, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, जौनपुर की केराकत सीट के पूर्व विधायक गुलाब सोनकर, वाराणसी से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी और 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहीं शालिनी यादव, कांग्रेस में रहे राजीव बख्शी समेत विभिन्न दलों के कई अन्य नेता भाजपा में शामिल।

Next Story