undefined

MUZAFFARNAGAR--हाईवे पर बाइक सवार छात्रों को कुचला, एक की मौत

परिवार का इकलौता चिराग था 12वीं का छात्र हर्ष, ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था घर, तायेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल, बस और ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हाईवे पर लगाया जाम, मुआवजा-नौकरी की मांग, पुलिस बोली-ट्रक को ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा, एसडीएम और सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, हाईवे रहा जाम।

MUZAFFARNAGAR--हाईवे पर बाइक सवार छात्रों को कुचला, एक की मौत
X

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दसवीं के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका तायेरा भाई बीए का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर छात्र के शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने जाम खुलवाने का प्रयास किया। बताया गया है कि ट्रक के अचानक पलटने के बाद बाइक सवारों का संतुलन बिगड़ा और वे हाईवे पर गिर गए। इस दौरान वहां से गुजर रही रोडवेज बस ने दोनों छात्रों को चपेट में ले लिया और उनको कुचलते हुए निकल गई। घायल छात्र की हालत भी गंभीर बताई गई है, उसको मेरठ रैफर किया गया है। मृतक छात्र परिवार का इकलौता लड़का था। ग्रामीण मुआवजा और नौकरी की मांग पर अड़े रहे। इस कारण हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया और यातायात सुचारू कराने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

प्राप्त समाचार के अनुसार खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी रांगडांग निवासी 16 वर्षीय हर्ष पुत्र सोनू और उसका तायेरा भाई 22 वर्षी य अभिषेक पुत्र राजेश शुक्रवार को बाइक से खतौली किसी काम से आए थे। घर वापस लौटते समय नेशनल हाईवे पर तिगाई गांव के समीप पहुंचे तो पीछे से आए ट्रक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गया। ट्रक का संतुलन बिगड़ने के बाद बाइक सवार दोनों युवक नेशनल हाईवे पर गिर गए। इसी दौरान ट्रक के बराबर से गुजर रही रोडवेज बस ने दोनों छात्रों को कुचल दिया, जिसमें हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसको गंभीर अवस्था में रैफर कर दिया गया। परिजनों ने उसको मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हर्ष कक्षा दसवीं का छात्र बताया गया है, जबकि अभिषेक बीए की पढ़ाई कर रहा है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में खेड़ी रांगढांग से भी परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण नेशनल हाईवे पर पहुंच गए। उन्होंने हर्ष के शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। इस कारण हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रालियां हाईवे पर लगा दिये और हर्ष के परिजनों को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग करने पर अड़ गये। पुलिस ने जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़ने की मांग की।


पुलिस के अनुसार आज सवेरे हाईवे पर हादसे में डस्ट से लदा ट्रक भी पलट गया। सुबह करीब नौ बजे खतौली से बाइक पर सवार होकर दोनों छात्र गांव लौट रहे थे। जब यह गांव भंगेला के निकट पहुंचे तो अचानक पीछे से आ रहे ट्रक और रोडवेज बस आपस में टकरा गई। इस दौरान ट्रक पलट गया। वहीं, ट्रक और बस की चपेट में आकर बाइक सवार हर्ष की मौके पर मौत हो गई, जबकि अभिषेक घायल हो गया। उधर, जानकारी मिलने पर खतौली एसडीएम अपूर्वा यादव व सीओ खतौली डा. रवि शंकर मय फोर्स मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन, उन्होंने जाम नहीं खोला। बताया गया कि मृतक हर्ष परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। वह दादरी इंटर काॅलेज में कक्षा बारह का छात्र था और खतौली में ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने ताऊ के बेटे अभिषेक के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहा था। सीओ खतौली डा. रविशंकर ने बताया कि आज सवेरे पुलिस को एएच-58 पर ट्रक तथा मोटरसाइकिल की सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पर थाना खतौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का निरीक्षण दोनों छात्रों के द्वारा अपनी बाइक से मेरठ की तरफ जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उक्त घटना घटित हुई है, जिसमें हर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है तथा घायल अभिषेक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया है। घायल अभिषेक को बेहतर उपचार हेतु मेरठ रेफर किया गया है। परिजनों से शिकायत प्राप्त हुई है। इस पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story