undefined

भाजपा सांसद कान्ता कर्दम कोरोना पाजिटिव, एक गली में मिले 11 मरीज

कोरोना वायरस संक्रमण अब भयावह होने लगा है। अभी तक शांत नजर आ रहे उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों में अचानक ही कोरोना पाजिटिव मामलों में बढोतरी होने के कारण लोगों के साथ ही सरकार की भी चिंता बढ़ने लगी है।

भाजपा सांसद कान्ता कर्दम कोरोना पाजिटिव, एक गली में मिले 11 मरीज
X

मेरठ। कोरोना वायरस संक्रमण अब भयावह होने लगा है। अभी तक शांत नजर आ रहे उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों में अचानक ही कोरोना पाजिटिव मामलों में बढोतरी होने के कारण लोगों के साथ ही सरकार की भी चिंता बढ़ने लगी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का असर गहरा होने लगा है। यहां मेरठ में भाजपा नेत्री और सांसद कान्ता कर्दम की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। एक ही गली में यहां पर 11 कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में भी दहशत फैल गयी है।

यूपी के मेरठ में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम भी कोरोना संक्रमघ्ति पाई गई हैं। सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा यहां एक मोहल्ले में एक ही गली के 11 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमओ का कहना है कि पहले के मुकाबले में कोरोना ज्यादा इन्फेक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र और पंजाब से लोग यहां आए हैं। संभावना है कि उन्हीं की वजह से यहां कोरोना फैल रहा है। एक ही घर में 11 लोग पॉजिटिव मिलने पर सीएमओ ने कहा कि ये लोग किसी कार्यक्रम में आपस में मिले थे। इन लोगों में सभी में लक्षण नहीं हैं। उनको क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग जरूर करना है। और मास्क कतई नहीं छोड़ना है। अगर लोग इसका पालन ठीक से कर लें तो कोई चैलेंज नहीं है। सीएमओ का कहना है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग न होने की वजह से कोरोना फैल रहा है। श्दो गज की दूरी मास्क है जरुरी।श् अगर लोग इसका पालन कर लेंगे तो कोरोना से बच जाएंगे। उन्घ्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है उनकी जान का खतरा नहीं है।

बता दें, देश के अन्घ्य राज्घ्यों में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही यूपी में भी कोरोना पैर पसारने लगा है। मेरठ में कोरोना के 28 नए केस मिलने के साथ यहां कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 21583 हो गया है, जबकि कोरोना से कुल मरने वालों का आंकड़ा 409 है। यहां 5 और लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 21023 हो गया है।

Next Story